Top 5 Best Smartphones Under 10000: आज के समय में हमें उच्च दामों में बेहतरीन परफॉरमेंस वाले फोन्स के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे। स्मार्टफोन मार्केट में 10000 रुपये का प्राइस सेगमेंट काफी कॉम्पटेटिव है। इस प्राइस रेंज में आपको बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों से लेकर छोटी स्मार्टफोन कंपनियों के कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आज के इस Best Smartphones Under 10000 की लिस्ट में लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं।
हम आपके लिए स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 10 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इन फोन में आपको हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। आज की (Top 5 Best Smartphones Under 10000 ) की लिस्ट में सैमसंग, लावा, पोको, इंफीनिक्स और रेडमी जैसे बड़ा स्मार्टफोन्स ब्रांड के फ़ोन्स शामिल है।
1. Samsung galaxy F14 5G
आज के Top 5 Best Smartphones Under 10000 की लिस्ट में पहले नंबर पर सैमसंग कंपनी का दमदार फ़ोन है, इस फ़ोन में 6.56 इंच स्क्रीन, 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले, 50MP+2MP रियर कैमरा के साथ 13MP स्लेफ़ी कैमरा मिलेगा। सैमसंग ने फ़ोन की परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 1330 SoC प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ इसमें 6000 mAh की पॉवरफुल बैटरी है, बात करे Samsung galaxy F14 5G की कीमत की तो इसके बेस वैरिएंट 4 GB/128 की कीमत ₹9,490 हज़ार रुपए है।
2. Lava blaze 2 5g
लावा कंपनी ने हालही में आपने Lava blaze 2 5g फ़ोन को लांच किया है, 10 हज़ार के बजट में इस फ़ोन में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फ़ोन में 6.56 इंच स्क्रीन, 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले, 50MP+0.08MP रियर कैमरा के साथ 8MP सेल्फी कैमरा है, लावा इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी ऑफर करता है, बात करे Lava blaze 2 5g फ़ोन की कीमत की तो इसके 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत ₹9,999 हज़ार रुपए है।
3. Redmi 13c 5g
रेडमी कंपनी का Redmi 13c 5g फ़ोन आपने बजट सेगमेंट में काफी तगड़े फ़ोन माना जाता है, इस फ़ोन में 6.74 इंच स्क्रीन, 90Hz HD LCD डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी + AI सेंसर कैमरा के साथ 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ रेडमी ने इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी ऑफर करता है, बात Redmi 13c 5g की कीमत की तो इसके 4GB/128GB वैरिएंट की कीमत ₹8,999 हज़ार रुपए है।
4. Poco M6 Pro 5g
Top 5 Best Smartphones Under 10000 की लिस्ट में पोको का परफॉरमेंस से भरपूर Poco m6 pro 5g फ़ोन शामिल है। इस फ़ोन में 6.79 इंच स्क्रीन, 90Hz फुल HD+ LCD डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी+ 2MP AI कैमरा के साथ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ पोको ने इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी ऑफर करता है, बात करे Poco M6 Pro 5g की कीमत की तो इसके 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 है इस फ़ोन को हालही में रिलीज़ किया गया है और ऑफर के साथ ये अंडर 10000 हज़ार में मिल जायेगा।
5. Infinix Hot 40i 5g
इंफीनिक्स कंपनी पिछले कुछ समय से बजट सेगमेंट में काफी तगड़े फ़ोन लेकर आ रही है, हालही में इंफीनिक्स ने Infinix hot 40i 5g फ़ोन को लांच किया है, इस फ़ोन में 6.56 इंच स्क्रीन, 90Hz HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 50MP+0.08MP रियर कैमरा के साथ 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसके साथ इंफीनिक्स ने इसमें 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी दी है, बात करे Infinix hot 40i 5g के 8GB/256GB वैरिएंट की कीमत ₹8,299 हज़ार रुपए फ्लिपकार्ट पर है।
हम उम्मीद करते है की आपको Top 5 Best Smartphones Under 10000 के बारे में सब जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को आपने दोस्तों से साथ जरूर शेयर करे।